|

Best 30+ Friendship Shayari in Hindi | भाई जैसे दोस्त के लिए शायरी | ( friendship day quotes in hindi )

Friendship Shayari in Hindi
Rate this post
Friendship Shayari in Hindi –  दोस्तों अगर आप दोस्ती शायरी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कोल सही जगह आये है। हम आपके लिए इस post में friendship shayari in hindi में लाये है यहाँ आपको सबसे बेस्ट dosti shayari हिंदी में मिलेंगी। अगर आप अपने  best friend ke liye dosti shayari को अपने whatsApp status ke liye shayari को ढूंढ रहे हैं तो यहाँ से आप friendship shayari को copy करके अपने whatsApp status par लगा सकते हैं।

 

 

Friendship Shayari in Hindi

 

Trust Friendship Shayari in Hindi फ्रेंडशिप शायरी इन हिंदी

 

कुछ सालों बाद ना जाने क्या शमा होगा
कौन दोस्त कहाँ होगा
मिलना होगा तो मिलेंगे यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं अक्सर किताबो मे।

 

 

 

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रोशनी से ढूंढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता

 


तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में
कि हम ये जमाना ही भूल गये
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये

 

 

दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते हैं
कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बनकर. …. 

 

 


मांगी थी दुआ हमने रब से मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया हमें आपसे और कहा संभालो इसे
ये अनमोल है सबसे। 

 

 

 


एक दोस्त ने दोस्त से पूछा दोस्ती का मतलब क्या होता है
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया. ….
पागल एक दोस्त ही तो है जिसका कोई मतलब नहीं होता
और जहां मतलब वहां कोई दोस्त नहीं होता

 

 

Best Friend Shayari in Hindi

 

 

best friend shayari dp

 

 

 

 

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है
पलकों पे आंसू छोड़ जाते है
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है। 

 

 

 


कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नहीं होता
दोस्ती में दूरी तो आती रहती हैं
पर दूरी का मतलब भुलाना नही होता।

 


दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना । 

 

 


छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कान सीख ले खुशी की वजह की तलाश ना कर

Dosti Shayari 2 Line(friendship shayari in hindi 2 lines)

 

 

dosti shayari images hindi

 

 

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर दोस्त नहीं । 

 

 

फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता
आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता

 

 

गुनाह करके सजा से डरते हैं जहर पी के दवा से डरते हैं
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं। 
 

दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है

 


आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया

 


दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का । 

 

 

friendship shayari for instagram

 

 

friendship quotes in hindi

 

 

 

 

ज़िंदगी हर पल खास नही होती
फूलों की खुश्बू हमेशा पास नही होती
मिलना हमारे तकदीर में था
वरना इतनी प्यारी दोस्ती इतेफाक नही होती।
 

 

 

निकलते हैं आंसू जब मुलाकात नहीं होती
टूट जाता है दिल जब बात नहीं होती
तेरी जान की कसम है ए मेरे दोस्त
तुझे याद ना किया हो ऐसी कोई रात नहीं होती।

 

 

जब तक जिएंगे बेमिसाल अपनी यारी रहेगी
कितनी भी बड़ी चट्टान क्यों ना हो
हमारी दोस्ती सब पर भारी रहेगी। 
 
 
 
dosti shayari image

 

 
 
ना मोतियों का हार है ना BMW कार है
उससे भी ज्यादा कीमती मेरे जिगरी यार है।

 

चंद लम्हों की जिंदगानी है नफरतों से जिया नहीं करते
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी
दोस्त तो अब याद किया नहीं करते

 

 

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं
ढूंढने पर तो हजारो दोस्त मिल जायेंगे
पर मुझे एक ऐसा दोस्त चाहिए जो मेरे दिल के सारे दर्द समझ सके
भले ही वह गरीब हो तो क्या हुआ?
पर दिल का अमीर होना चाहिए। 

dosti shayari status(friendship sad shayari in hindi)

happy friendship day shayari dp

 


जब काच उठाना पड़ जाए तो हाथ हमारे ले जाना
जब देखो कोई साथ नही तो साथ हमारा ले जाना
और देखो जब तुम तन्हा हो और रास्ते हो दुश्वार बहुत
तब मुझको अपना दोस्त कह देना बेदाग सहारा ले जाना
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी
और मैं यह नहीं सोचता कि बड़े बड़े आदमी ही मेरे दोस्त बने
बस मैं इतना खुदा से मांगता हूं कि मेरे दोस्त ही बड़े बड़े आदमी बने।

आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे
नाराज ना होना हमारी शरारत से
ए दोस्त यह वो पल है जो बहुत याद आएंगे
दोस्ती किसे कहते हैं निभा जाओ दोस्त
तुम औरो जैसे नही ये दिखा जाओ दोस्त
और आने वाला कल किसने देखा है?
तुमसे मिलने की तमन्ना है तुम आज ही आजाओ दोस्त
वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी
तेरी हर बात मुझे याद रहेगी
नहीं बुलाएंगे आपको और आपकी दोस्ती को
जब तक यह जिस्म मे जान रहेगी । 

happy friendship day shayari in hindi दोस्तों के लिए शायरी

best friend shayari image

 

दोस्त तेरा मैं सब कहां मानता हूं
मैं भी तो कहां बुरा मानता हूं
और जुबा चासनी हैं हाथों में खंजर है
दोस्त तुझे अच्छी तरह से जनता हूँ

दूर हो जाऊं तो जरा इंतजार कर लेना दोस्त
अपने दिल में इतना तो एतबार कर लेना दोस्त
लौट कर हम आएंगे जरूर चाहे जितने भी दिन लग जाए
बस हमारे दोस्ती बरकरार कर लेना दोस्त
 
हाँ माना मैंने कभी किसी से दोस्ती नहीं की
किसी के साथ मिलकर किसी की बेइज्जती नही की
और ये जसन ये साथ ये मौज तुम्हे मुबारक हो दोस्त
मुझे मेरी तन्हाई बेहतर लगती हैं क्योकि तन्हाई ने मेरे पीठ पीछे बाते नही की।

Final world’s on Friendship Shayari in Hindi

 

 

 

 

दोस्तों आपको हमारी आज की post – Best 30+ Friendship Shayari in Hindi | भाई जैसे दोस्त के लिए शायरी | ( Best friend Quotes in Hindi) कैसे लगी हमें comment करके जरूर बताये अगर आपको हमारी शायरी पसन्द आयी हो तो आप इन्हे अपने दोस्तों को भी whatsApp, Instagram, और Facebook पर जरूर share kare.
Thank you
Post by dardbharishayari.com

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *